शासकीय दृष्टिे बाधित एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल में प्रवेश प्रारंभ

 शासकीय दृष्टिे बाधित एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल में प्रवेश प्रारंभ

जगदलपुर(समग्रविश्व)। समाजकल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल में दृष्टि बाधित वर्ग के लिए कक्षा पहली से कक्षा 10 वीं तक और श्रवण बाधित वर्ग के लिए कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक की शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध है। इसमें शिक्षा सत्र 2024-25 तक के लिये प्रवेश प्रारंभ है। विद्यालय से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास सहित भोजन, गणवेश एवं पठन-पाठन सामग्री की सुविधा उपलब्ध है। वहीं दूरस्थ ईलाके के दिव्यांग दृष्टि एवं श्रवण बाधित बालकों के लिए छात्रावास की सुविधा है। जगदलपुर में निवासरत छात्र-छात्राओं को आड़ावाल विद्यालय तक लाने व वापस पहुंचाने के लिए बस सुविधा है। इस विद्यालय में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावक बच्चे से सम्बंधित जन्म प्रमाण पत्र, चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूआईडीएआई सहित तहसीलदार द्वारा जारी जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता सम्बन्धी बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, 10 पासपोर्ट साईज फोटो, छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप जांच पर्ची आदि आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालय दिवस व कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post