हत्या के आरोपितों को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

 हत्या के आरोपितों को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

गिरफ्तार आरोपितों के साथ पुलिसकर्मी।

जगदलपुर(रविश शर्मा)। थानाक्षेत्र दरभा अंतगर्त हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त् में लिया है। दोनों आरोपितों ने जमीन व फसल विवाद के कारण अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी।  ्मिली जानकारी के अनुसार 4 मई को दरभा निवासी लखमा कवासी ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बड़े भाई कोसा कवासी को उसके चाचा दशरू कवासी और चचेरे भाई माडिया कवासी ने ज़मीन व फसल विवाद को लेकर पीटने के बाद हत्या कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी डरकर गाँव से कही चली गई थी, जिसे पुलिस ने पूरी रात तलाशने के बाद सुबह उसे उसके मायके से बरामद किया। कोसा कवासी की पत्नी ने अपने बयान में बताया कि आरोपित 4 मई को मृतक कोसा के घर आए और  कहा कि बीज पंडुम त्यौहार खतम हो गया है और इस जमीन पर अब वे लोग खेती करेंगे। पिछले साल कोसा कवासी का आरोपितों के साथ फसल को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात पर आरोपितरें की कोसा से बहस हो रही थी। मृतक कोसा ने उनसे कहा कि तुम लोग शराब पी कर आए हो कल सुबह आकर बात करना। इतना सुनते ही आरोपी भड़क गए और मारपीट करने लगे। कुल्हाड़ी तथा चाकू के वार से कोसा कवासी की मृत्यु हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी भाग गए। जिन्हें पुलिस ने तलाश कर गिरफ़्तार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post