बादल अकादमी में विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम
जगदलपुर(रविश शर्मा)। आसना स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में ब्लाक स्तरीय ईसीसीई के तहत बालवाड़ी के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण से पहले कार्यक्रम में 03 से 05 मई तक जगदलपुर ब्लाक के बालबाड़ी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य 05 से 06 साल तक के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षकों को तैयार करना है। इसके अलावा 06 से 08 मई तक ब्लाक बस्तर और बकावण्ड के बालबाडी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) आसना, जगदलपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से सांय 05:30 बजे तक दिया जा रहा है।