क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने की कपानार के ग्रामीणों से मीटिंग
- पुलिस
की है पैनी नज़र, क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई
जगदलपुर(रविश शर्मा)। सोमवार को दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपानार चौकी पखानर में एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर क़ानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों को क़ानून व्यवस्था व शांति तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति क़ानून से बड़ा नहीं है। कानून हाथ में लेने वाले, उपद्रवी या अशांति फैलाने वालों पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखना सबकी ज़िम्मेदारी है। किसी के भी भड़कावे या बहकावे में कोई भी आए। ऐसे व्यक्तियों को पुलिस चिह्नांकित कर रही है और उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी ग्रामीणों ने गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल सुब्रत प्रधान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी, थाना प्रभारी दरभा केशरी साहू, चौकी प्रभारी पखानार पीयूष बघेल, कपानार ग्राम के सरपंच पंच ग्रामवासी उपस्थित थे।