बाजार में खुड़खुड़ी खिलाते दो गिरफ्तार, साढ़े पांच हजार जब्त

जगदलपुर(रविश शर्मा)। जिले में जुआ, सट़टा, खुड़खुड़ी खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा निर्देशित किया गया था, इसके तहत थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चारगांव मेला में खुड़खुड़ी (जुआ) खिलाया जा रहा है। ग्राम चारगांव मेलास्थल में घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को खुड़खुड़ी (जुआ) खिलाते पकड़ा गया। आपरोपितों में मंगलू राम जानी एवं संग्राम भतरा निवासी उड़िसा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से एक रेंगजीन जिसमें झण्डा, मुण्डा, पान, ईट, चिडी, हुकुम छपा था, प्लास्टिक का 06 नग चैसर गोटा जिसमें झण्डा, मुण्डा, पान, ईट, चिडी, हुकुम छपा था और नगदी रकम 5660/-रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपितों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।  कार्रवाई में निरीक्षक राकेश राठौर थाना प्रभारी भानपुरी, राधेलाल कोर्राम, सुन्दर बघेल, संतोष रत्नम, महेन्द्र मुकेश शोरी, चीतु राम कश्यप, प्रदीप मरकाम, देवेन्द्र सिन्हा, अशोक खाखा, छबिलाल सोम, फूलसिंग मांझी, समरथ मरकाम, प्रेमू लाल वर्मा।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post