सामाजिक बैठक में विकास को जिताने का लिया संकल्प

  • पूर्व विधायक रेखचंद जैन समेत समाज प्रमुखों ने लिया फैसला

रायपुर(रविश शर्मा)। जगदलपुर के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन समेत जैन समाज के प्रमुखजनों ने शुक्रवार को एक स्थानीय भवन में सामाजिक लोगों की बैठक ली। श्री जैन ने कहा कि देश- प्रदेश में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल है। आगामी चुनाव कांग्रेस व गठबंधन की सहयोगी पार्टियां बड़े अंतर से जीत रही हैं क्योंकि पिछले 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने जुमलों के सिवाय कुछ भी नहीं दिया है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ देश- प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लेते अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी। बैठक में श्री जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, मो गुलरेज अहमद, रायपुर के पूर्व महापौर गजराज पगारिया, पारस चोपड़ा, कन्हैया अग्रवाल, प्रकाशचंद सुराना, सुदर्शन तालेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन तालेड़ा, सुरेश बाफना, रोहित पारख, संतोष बाघमार, प्रमोद पारख, सतीश जैन, विजय चोपड़ा, राजेन्द्र बोहरा, महेंद्र कोचर, महावीर माल, किशन बैद मुथा, प्रकाश झाबक, अरविंद रामपुरिया, ललित बैद समेत जैन समाज के अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post