पीडीएस में भंडारण का शत-प्रतिशत सत्यापन करें : विजय दयाराम के

 


जगदलपुर(रविश शर्मा)। सोमवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में खाद्य, मार्फेड, नान और सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर विजय दयाराम के ने खाद्य विभाग से जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान भंडारण का शत-प्रतिशत सत्यापन करने कहा है। उन्होंने पीडीएस दुकानों का प्रतिमाह निरीक्षण कर भंडारण रिपोर्ट के निर्देश दिए हैं।

बैठक में खाद्य विभाग से 485 पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण का सत्यापन करवाने, ई-केवाएसी करवाने की प्रगति, कार्डों को आधार से सीडिंग करवाने की प्रगति, कार्ड का नवीनीकरण और निरस्तीकरण, मोबाइल नंबर सीडिंग, उचित मूल्य की दुकान में सामग्रियों का भौतिक सत्यापन, ऑफ लाइन खाद्य वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। पीडीएस दुकानों में मिली अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए दुकानों के संचालन में महिला-समूहों को प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने ई-केवाएसी कार्य को प्राथमिकता से अपडेट करवाने तथा जिन एकल खातों का एक भी बार केवाएसी नहीं हुआ उसे विशेष रूप से देखने के निर्देश दिए। साथ ही ई-केवाईसी कार्य को 31 मई तक पूरा करवाने कहा। कलेक्टर ने अंत्योदय कार्ड- प्राथमिकता कार्डों का नवीनीकरण की प्रगति और निरस्तीकरण की स्थिति की जानकारी ली। सातों ब्लाॅक से निरस्तीकरण के प्रस्ताव पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया। पीडीएस की दुकानों में चना, गुड़, शक्कर, नमक की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।

धान उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा करते हुए उठाव करवाने कहा। साथ ही चावल जमा करवाने की स्थिति का भी संज्ञान लिया। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 मे उपार्जित धान की खरीदी और आगामी खरीफ वर्ष के लिए पंजीकृत किसानों का विवरण देने के निर्देश दिए। बैठक में वेयर हाउसिंग में चावल की स्थिति नान व एफसीआई के भण्डारण की समीक्षा की। गोदामों में भंडारण की क्षमता पर चर्चा की। सहकारिता विभाग से ऋण वितरण, सहकारी समितियों का पंजीयन और समितियों के पंजीयन निरस्तीकरण के कार्य, समितियों का आडिट करवाने जैसे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post