शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार, 60 नग केन बियर जब्त


 

जगदलपुर (रविश शर्मा)। थाना क्षेत्र नगरनार अंतर्गत अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो लोगों को नगरनार पुलिस से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 60 नग केन बियर कीमत 8160 रुपए व एक मोटर सायकिल जब्त किया गया। 

एसपी शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की। उदित पुष्कर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग मोटर सायकिल से शराब का परिवहन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 मेन रोड धनपुंजी नाका के पास नाकाबंदी कर आरोपितों मनोरो नाग व मोनू नाग दोनों ही इतवारी बाजार जगदलपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि  आरोपितों के पास से अलग-अलग ब्रांड की 60 नग अंग्रेजी शराब (बियर केन) जिसकी कीमत 8160 रुपए व मोटर साइकिल जब्त किया गया है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई करने वाले दल में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सतीश यादव व धरम कश्यप शामिल थे।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post