एयरफोर्स के अफसरों ने मौसम विभाग केंद्र पहुंच किया भवन और उपकरणों का अवलोकन

 

मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

जगदलपुर(समग्र विश्व)। संभाग मुख्यालय स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार को विभाग के स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर विभाग प्रमुख द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में शिरकत करने एयरफोर्स के मेंट विभाग के अफसर भी पहुंचे थे। गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1875 में एचएफ ब्लैनफोर्ड के नेतृत्व में हुई थी।



दोपहर 12 दीप प्रज्जवल के कुछ देर बाद ही यहां एयरपोर्ट में कार्यरत एयरफोर्स के मौसम विभाग के अफसर पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से डायरेक्टर, सेफ्टी अाॅफिसर, एयरलाइन्स के कर्मचारी शामिल थे। इनके अलावा करीब 17 स्कूलों से 25 विद्यार्थी, विज्ञान फील्ड से जुड़ अलग-अलग विभागों के कर्मचारी भी पहुंचे थे।

एयरफोर्स के अफसरों ने विभाग की नई बिल्डिंग का अवलोकन किया। यहां लगाए गए उपकरणों के प्रदर्शनी की
सराहना भी उन्होंने की। मौसम विभाग का दफ्तर एक माह के अंतराल में नई बिल्डिंग में शिफ‌्ट होने वाला है।

सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एयर इंडिया व अन्य विभाग मौसम विभाग के साथ काम करते हैं। केंद्र व राज्य सरकार के कई विभागों में उपकरण लगाए गए हैं जो उन्हें समय-समय पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

इस दौरान विभाग के आरके सोरी, संतोष कुमार, उत्सव कुमार, नीतेश सोनबेद, पंकज, विपीनचंद्र सोरी, विमल पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post