सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

जगदलपुर(समग्र विश्व)। कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के विवेकानंद  सभागृह में कंगोली विद्यालय, धरमपुरा विद्यालय एवं बीएड कालेज के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय में प्रातः सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास कराया गया। खेल आयोजनों के बाद  स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विभिन्न वक्ताओं ने स्वामी विवेककन्द जी की जीवनी, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय मूल्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  जगदलपुर एवं कोंडागांव के विभाग प्रचारक यज्ञ सिंह, विशेष अतिथि स्वामी शिवदासानन्द, संस्था के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा, बीएड कॉलेज की प्राध्यापिका श्रीमती कामना वर्मा, कंगोली विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती भारती देवांगन एवं अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में शोभायात्रा निकाली गई जो दंतेश्वरी मंदिर चौक से प्रारंभ होकर पुन: दंतेश्वरी मंदिर चौक पर ही संपन्न हुई।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post