आड़ावाल ने जीती क्रिसमस ट्राफी 2025: ईबीए मिशन ग्राउंड में रोमांचक फाइनल, दीपक बैज रहे मुख्य अतिथि

जगदलपुर का फुटबॉल महाकुंभ संपन्न: टाईब्रेकर में आड़ावाल ने जीती क्रिसमस ट्राफी 2025

क्रिसमस ट्राफी 2025 जीतने पर आड़ावाल टीम को पुरस्कार देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, ईबीए मिशन ग्राउंड जगदलपुर
"क्रिसमस ट्राफी 2025 के सफल आयोजन पर मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब के सदस्यों व खिलाड़ियों के साथ गणमान्य व्यक्ति।"

जगदलपुर। साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को जगदलपुर के ऐतिहासिक ईबीए मिशन ग्राउंड में फुटबॉल की धूम रही। यहां क्रिसमस ट्राफी 2025 - 9-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में आड़ावाल टीम ने फुटबॉल एकेडमी को टाईब्रेकर में 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद नतीजा टाईब्रेकर से तय हुआ।

फाइनल इस प्रकार रहा

मुकाबला शुरू होते ही दोनों टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पहला गोल फुटबॉल एकेडमी के जर्सी नंबर 16 अमित ने पहले हाफ के 16वें मिनट में किया, जिससे टीम को बढ़त मिली। पहला हाफ 1-0 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में आड़ावाल टीम ने जवाबी हमला बोला और जर्सी नंबर 23 के शानदार गोल से 38वें मिनट में स्कोर 1-1 की बराबरी पर ले आई। नियमित समय तक कोई और गोल न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर पर छोड़ दिया गया, जहां आड़ावाल ने 4-2 से शानदार जीत दर्ज की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रहे मुख्य अतिथि

इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज थे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम आड़ावाल को प्रथम पुरस्कार राशि बैज द्वारा और विजेता ट्रॉफी स्वर्गीय चिंतामणि नायक की स्मृति में राजू नायक द्वारा प्रदान की गई। उपविजेता फुटबॉल एकेडमी को द्वितीय पुरस्कार राशि 10,000 रुपये युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा द्वारा और उपविजेता ट्रॉफी स्वर्गीय मोसेस क्रिस्टोफर की स्मृति में उनके पुत्र लक्की क्रिस्टोफर द्वारा दी गई।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकेत राज झा, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पटवा उपस्थित रहे। साथी अतिथियों में महिला कांग्रेस, पूर्व पार्षदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब का सराहनीय योगदान

पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन का श्रेय मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब के संरक्षकों, अध्यक्ष सूर्या पानी, सचिव जॉर्डन सामंत, कोषाध्यक्ष सूरज बीसई एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को जाता है। क्लब द्वारा इस अवसर पर नगर निगम के कर्मचारियों का भी विशेष सम्मान किया गया।

जगदलपुर का फुटबॉल इतिहास और पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान

कार्यक्रम में जगदलपुर के कई दिग्गज एवं पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। यह टूर्नामेंट शहर की समृद्ध फुटबॉल विरासत को आगे बढ़ाता हुआ प्रतीत हुआ।

आयोजन की सफलता में सभी सहयोगियों, प्रायोजकों, मंच संचालकों एवं ड्रोन वीडियोग्राफर मोहन दास का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post