मोर मकान - मोर आस: जगदलपुर में लाटरी के जरिए 131 परिवारों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना के घर, पूरा हुआ सपना

मोर मकान - मोर आस: जगदलपुर में लाटरी के जरिए 131 परिवारों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना के घर

टाउन हाल सभागार में लाटरी पद्धति से आवास आवंटन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व अतिथि

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बुधवार को टाउन हॉल स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ लाटरी (ड्रा) पद्धति के माध्यम से 131 भाग्यशाली परिवारों को उनके नए आवास आवंटित किए गए। इस कार्यक्रम में 'मोर मकान - मोर आस' के अंतर्गत धरमपुरा और हाटकचोरा में निर्मित आवासीय परिसरों के लाभार्थियों का चयन किया गया।

किन इलाकों में मिले आवास?
इस आवंटन में धरमपुरा इलाके में मोटरू ब्रदर्स और ऊर्जा प्रॉपर्टी द्वारा निर्मित 208 आवास इकाइयों तथा हाटकचोरा में ऊर्जा प्रॉपर्टी के 58 आवास इकाइयों (सभी G+3 इमारतें) को शामिल किया गया था। आवंटन के लिए पात्र पाए गए उन्हीं आवेदकों को शामिल किया गया, जिन्होंने पूर्व निर्धारित 10 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया था।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति 
इस ऐतिहासिक आवास आवंटन समारोह में महापौर संजय पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राहीलक्ष्मण झायोगेंद्र पांडे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित कई पार्षदगण, नोडल अधिकारी गोपाल भारद्वाज एवं पीएम आवास योजना शाखा के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान एक ऋण मेले का आयोजन भी किया गया।

'गरीबों के जीवन में स्थिरता लाने वाली योजना'
महापौर संजय पांडे ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का, सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया, "इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को चरणबद्ध किश्तों में जारी किया जाता है, जिससे हितग्राही सुचारू रूप से अपना घर बना सकें। लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाता है।"

किसे मिलता है लाभ?
यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सहायता है, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है। नगर निगम क्षेत्र में कमजोर आर्थिक वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर इसका लाभ दिया जा रहा है। महापौर ने कहा कि यह योजना शहर के विकास, सामाजिक सुरक्षा और नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post