आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन: एकलव्य विद्यालय, करपांवड | Eklavya School News

एकलव्य विद्यालय, करपांवड में आदर्श युवा ग्राम सभा का हुआ आयोजन

करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

जगदलपुर। करपांवड पंचायती राज व्यवस्था को युवा पीढ़ी से जोड़ने और उन्हें स्थानीय शासन की बारीकियों से अवगत कराने के उद्देश्य से करपांवड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

प्राचार्य के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन

विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यालय के वीणा वादिनी सभागार में आयोजित इस ग्राम सभा की शुरुआत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गाँव के सदस्यों के समक्ष अपना परिचय देने के साथ हुई। ग्राम पंचायत की ओर से सचिव उमेश बघेल ने सरपंच अरुण बघेल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

इस आदर्श ग्राम सभा में सरपंच अरुण बघेल ने बिजली, पानी जैसे कई जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और इनसे जुड़े प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया। इससे विद्यालय के छात्रों को ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को समझने का सजीव अनुभव प्राप्त हुआ।

संयोजकों और शिक्षकों का योगदान

इस ऐतिहासिक आयोजन का संयोजन राकेश कुमार ओझा, अमित कुमार ठाकुर और सुभाषचंद्र साहू के द्वारा किया गया। आदर्श ग्राम सभा की रूपरेखा पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षकों कमलेश कुमार डेंजारे और डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल ने एक संक्षिप्त और सारगर्भित परिचय प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के पीजीटी एवं सीसीए प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी द्वारा किया गया।


🎯 विशेष ऑफर

एवोकाडो एक्सट्रैक्ट्स रोल-ऑन - अंडरआर्म्स के लिए प्राकृतिक समाधान

अमेज़न पर देखें

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post