बस्तर के वन कर्मचारियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते गोल्ड-सिल्वर मेडल
![]() |
| वन कर्मचारी संघ बस्तर के जिला अध्यक्ष श्री दामोदर सेठिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए। कार्यक्रम में वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। |
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के वन कर्मचारी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बस्तर के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज वन कर्मचारी संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गौरवशाली उपलब्धियों पर भव्य सम्मान समारोह
शुक्रवार को वन कर्मचारी संघ कार्यालय, जिला बस्तर में एक गौरवमयी क्षण का साक्षी बना। भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता, देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बस्तर जिले के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बस्तर जिले के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने न केवल जिले का, बल्कि पूरे वन विभाग एवं प्रदेश का नाम गौरव से ऊँचा किया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दामोदर सेठिया, बस्तर वन कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रांत, संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारी तथा समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
मेडल विजेता खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियाँ
1. रॉबर्टसन कोशी - बैडमिंटन में सिल्वर मेडल
बैडमिंटन की प्रतियोगिता में रॉबर्टसन कोशी ने सिल्वर मेडल जीतकर बस्तर का नाम रोशन किया।
2. अनिल नेताम - वेटलिफ्टिंग में गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मेडल
अनिल नेताम ने वेटलिफ्टिंग/पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
3. धनुर्जय कश्यप - 110 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल
धनुर्जय कश्यप ने 110 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी एथलेटिक क्षमता का परिचय दिया।
4. सुश्री हेमा पदमी - तीरंदाजी प्रतियोगिता में सहभागिता
सुश्री हेमा पदमी ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज कराई और अच्छा प्रदर्शन किया।
वन परिवार ने जताया गर्व, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
इन सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर समस्त वन परिवार गौरवान्वित है। उनकी सफलता से प्रेरणा लेकर भविष्य में और भी अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपना परचम लहराएँगे, ऐसी कामना की गई।
समारोह में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बस्तर के इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ खेल के मैदान में, बल्कि वन संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी क्षमताओं का परिचय दिया है। उनकी यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
