छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों के लिए अब उठेगी नई आवाज, 'छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ' ने की बस्तर समेत पूरे प्रदेश में टीम की घोषणा

'छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ' ने की प्रदेश में टीम की घोषणा, स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों के लिए अब उठेगी नई आवाज

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों के लिए अब उठेगी नई आवाज, 'छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ' ने की बस्तर समेत पूरे प्रदेश में टीम की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच पुराने संगठनों से असन्तोष के चलते अब एक नए संगठन के प्रति रुझान बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा ने दावा किया है कि कर्मचारी हितों के लिए कार्य नहीं किए जाने पर कई नाराज कर्मचारी पुराने संघ से अपना इस्तीफा देकर अब नए संगठन में जुड़ रहे हैं।

मिश्रा ने बताया कि इस नए संगठन का नाम 'छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ' है, जिसका पंजीयन पहले ही हो चुका है। इस संघ का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उनकी मांगों को प्रभावी ढंग से शासन के समक्ष रखना है।

बस्तर समेत पूरे प्रदेश में नियुक्त हुए नए पदाधिकारी

संगठन को और सशक्त बनाने के लिए प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा ने बस्तर जिले और संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। बस्तर क्षेत्र के लिए घोषित किए गए प्रमुख पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

  • संभागीय अध्यक्ष, बस्तर: दयानंद पटेल (A.O., आसना, जिला बस्तर)

  • जिला शाखा अध्यक्ष, बस्तर: रूपेन्द्र सिंह (आर.एच.ओ., नांनगुर, जिला बस्तर)

इसके अलावा अन्य जिलों और प्रांतीय स्तर पर जिन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनमें शामिल हैं:

  • जिला शाखा अध्यक्ष, रायपुर: कु. किरण कुमारी कोशले (स्टॉफ नर्स, जिला अस्पताल रायपुर)

  • जिला शाखा अध्यक्ष, जशपुर: कु. सतरूपा सिंह (स्टॉफ नर्स, जिला अस्पताल जशपुर)

  • प्रांतीय संयोजक - आयुष मोर्चा: संत सिंह राजपूत (फार्मासिस्ट, जिला राजनांदगांव)

  • प्रांतीय संयोजक - चतुर्थ संवर्ग मोर्चा: गुजराल शार्दूल (चतुर्थ श्रेणी, डिमरापाल, जगदलपुर)

प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने और संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। नई टीम का काम अब कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे तौर पर उठाना और उनका निवारण करवाना होगा।

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post