छठ महापर्व से पहले जगदलपुर के गंगामुंडा तालाब में जोर-शोर से चल रहा सफाई अभियान | Jagdalpur News

छठ महापर्व की तैयारी: गंगामुंडा तालाब में चल रहा सफाई अभियान, श्रद्धालुओं की सुविधा को सभी इंतजाम

छठ पर्व निकट है ऐसे में नगर निगम ने गंगामुंडा तालाब की सफाई की दिशा में कदम उठा लिया है। महापौर के नेतृत्व में तालाब की सफाई शुरू की गई है।

जगदलपुर। आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहर के प्रमुख गंगामुंडा तालाब परिसर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नेतृत्व महापौर संजय पाण्डे कर रहे हैं, जिन्होंने मंगलवार से तालाब परिसर की सफाई कार्यों की शुरुआत की।

इस दौरान सफाई दल ने तालाब के चारों ओर की सीढ़ियों, घाट क्षेत्र और आसपास के इलाकों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया। तालाब में जलकुंभी हटाने और परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए वीड हार्वेस्टिंग मशीन भी उतारी गई है। इसके अलावा, तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्र को भी साफ करके आकर्षक रूप दिया जा रहा है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा

छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगामुंडा तालाब में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिले। निगम द्वारा सफाई के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और पेयजल जैसी अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।

11 घाटों पर होगी सफाई

निगम द्वारा इस अभियान के तहत 5 सफाई दरोगा की निगरानी में शहर के कुल 11 घाटों की सफाई की जाएगी। इनमें गंगामुंडा तालाब के अलावा दलपत सागर के घाट और महादेव घाट भी शामिल हैं।

नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने दी जानकारी

नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा एक विशेष सफाई योजना बनाई गई है। गंगामुंडा तालाब के साथ-साथ अन्य प्रमुख तालाबों और घाटों पर भी सफाई कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की टीम अगले कुछ दिनों तक लगातार निगरानी और सफाई कार्य करती रहेगी।

स्वच्छता में सहयोग की अपील

महापौर संजय पाण्डे ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी शहर को स्वच्छ बनाने और इस स्वच्छता को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस मौके पर महापौर संजय पांडे के साथ एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, ईई गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास, विमल पांडे, दामोदर कुमार सहित नगर निगम का पूरा अमला मौजूद रहा।

"तालाब पूरे साल उपेक्षित ही रहता है, नगर निगम के सामने होने के बाद भी"

स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंगामुंडा तालाब की सफाई और रखरखाव का काम केवल त्योहारों के समय ही देखने को मिलता है। उनका सवाल है कि नगर निगम का कार्यालय इसी तालाब के सामने होने के बावजूद, साल के बाकी दिनों में तालाब की स्थिति चिंताजनक बनी रहती है। लोग चाहते हैं कि निगम इस ऐतिहासिक तालाब के संरक्षण और नियमित सफाई के लिए एक स्थायी व्यवस्था करे, ताकि यह हमेशा स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

छठ पूजा के लिए बांस की थाली

Amazon पर खरीदें

पीतल की छठ पूजा थाली सेट

Amazon पर खरीदें

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post