धाकड़ समाज ने बाढ़ प्रभावितों की मदद की, 103 परिवारों को राहत सामग्री वितरित
बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों का धाकड़ समाज ने दौरा कर प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया।
मुख्य बिंदु:
- 103 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित
- तीन गाँवों - मांदर, नेगानार और पारापुर का दौरा
- बर्तन, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित
- तत्काल मुआवजे की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार धाकड़ समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ व लोहण्डीगुड़ा अध्यक्ष मालिकराम धाकड़ के नेतृत्व में संरक्षण पद्म सिंह धाकड़, कृष्णा सिंह धाकड़, तरुण धाकड़, तुलसीराम धाकड़, जगत सिंह धाकड़, मुकुंद सिंह धाकड़, सुदन सिंह धाकड़, बालसिंह धाकड़, सोनासिंह धाकड़ के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम मांदर, नेगानार तथा पारापुर का दौरा किया गया।
प्रभावित परिवार से मिलकर स्थिति परिस्थिति की जानकारी लेकर परिवार से रुबरू हुए। इस दौरान ग्राम मांदर, नेगानार एवं पारापुर के 103 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री, बर्तन व कपड़े वितरण किया।
जिसमें हाड़ीराम धाकड़, भरत धाकड़(पारापुर), मारुति धाकड़, रमेश धाकड़ (आंजर), जुजस्टी धाकड़, डोलेन्द्र सिंह धाकड़, रमेश धाकड़, हरेन्द्र सिंह धाकड़, धनसिंह धाकड़, उडकुडीड़ धाकड़ धाकड़ समाज क्षेत्र लोहण्डीगुड़ा के धाकड़ समाज के सामाजिक बन्धुओं की सहयोग एवं सहभागिता रही।
मालिकराम धाकड़ ने प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि धाकड़ समाज ऐसी दुख की परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है, कोई भी प्रभावित परिवार स्वयं को अकेला महसूस न करे। हम सबको एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर यथा संभव सहयोग करनी चाहिए।
धाकड़ समाज के सक्रिय सदस्य तुला सिंह धाकड़ के साथ सामाजिक पदाधिकारियों ने ग्राम मांदर में प्रभावित परिवार को मिलने पहुंचे एवं समाज क्षेत्र के प्रमुखों के साथ मिलकर सहयोग प्रदान की। श्री धाकड़ ने प्रभावित परिवारों से जितना जल्दी हो सके चिंता व निराशा से निकलने की अपील की एवं कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी उम्मीद बरकरार रखें।
संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने बस्तर संभाग के प्रत्येक प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 20-20 लाख रूपये मुआवजा राशि तत्काल प्रदान करने की मांग की है।