जावंगा के घुड़सवार बच्चों ने रंग बिखेरा, दंतेवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जावंगा के घुड़सवार बच्चों ने रंग बिखेरा, दंतेवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दंतेवाड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह में जगदलपुर विधायक किरण देव ने ध्वजारोहण किया।

दंतेवाड़ा: जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक किरण देव ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। आस्था विद्या मंदिर के घुड़सवार बच्चों के करतब ने समारोह को विशेष आकर्षण प्रदान किया।

गरिमामय समारोह में हुआ ध्वजारोहण

मुख्य अतिथि विधायक किरण देव का कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने स्वागत किया। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाए गए।

अनुशासन और समन्वय का प्रदर्शन

मार्च पास्ट में सुरक्षा बलों और स्कूली बच्चों के एनसीसी दल ने सधे हुए कदमों से शानदार प्रस्तुति दी। परेड में बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और विभिन्न स्कूलों की टोलियों ने भाग लिया।

सांस्कृतिक धूम

शालेय छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कन्या शिक्षा परिसर, सक्षम विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल सहित कई संस्थाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

घुड़सवारी के करतब ने मोहा मन

आस्था विद्या मंदिर और सक्षम आवासीय विद्यालय के बच्चों ने घुड़सवारी के अद्भुत करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न आयामों में की गई प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के अंत में विजेता दलों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। महिला बस्तर फाइटर्स ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की प्रेस विज्ञप्ति

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post