लौह नगरी बचेली में गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने किया हवन
बचेली। लौहनगरी बचेली के रेलवे कॉलोनी स्थित साई मंदिर में गुरूपूर्णिमा उत्सव श्रद्धालुओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया। गुरूवार को साई मंदिर, शिव मंदिर परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में आयोजन समिति के द्वारा विभिन्न अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ हुआ आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात साईबाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया। स्वामी के अलंकरण एवं अर्चना कर हवन किया गया। विधिविधान से सभी आयोजन पूर्ण किए जाने के पश्चात अंत में मंदिर समिति के सदस्यों ने यहां मौजूद भक्तों को तीर्थ प्रसादी का वितरण किया गया।

प्रमुख व्यक्तियों ने लिया भाग

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल, नगरपालिका सीएमओ रामकृष्णा राव, रेलवे कालोनी शिव मंदिर साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष टी राजू, सचिव कृष्णमोहन, कोषाध्यक्ष शुभम सहित अन्य उपस्थित रहे।  

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रेलवे कॉलोनी में किया गया पौधरोपण

गुरूपूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा मंदिर परिसर व रेलवे कालोनी में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करने आयोजन समिति के अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ ने भी पौधे रोपे। पौधरोपण के दौरान पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल ने कहा कि पौधरोपण स्थल पर जल्द ही पालिका प्रशासन के द्वारा फेंसिंग करवाकर पौधोें को सुरक्षित कराया जाएगा।