प्रताप देव वार्ड से उमा मिश्रा डोर टू डोर जाकर मांग रही समर्थन

प्रताप देव वार्ड से उमा मिश्रा डोर टू डोर जाकर मांग रही समर्थन

प्रताप देव वार्ड से उमा मिश्रा डोर टू डोर जाकर मांग रही समर्थन

गदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव जल्द ही होने जा रहे हैं एक और जहां वहां पर पद के लिए प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं तो शाम को विभिन्न समाजों संगठनों आदि की मीटिंग के और अगले दिन की कार्य योजना बना रहे हैं। तो वहीं पार्षद पद के प्रत्याशी भी डटे हुए हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 11 प्रताप देव वार्ड से भाजपा भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमती उमा मिश्रा चुनाव मैदान में उतरी हैं। इससे पहले भी वह इस वार्ड में पार्षद चुनी गई थी। इस बार के चुनाव में अपने समर्थकों के साथ हुए अपने पक्ष में मत देने के लिए लोगों से मिलकर समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने बताया की पिछले कार्यकाल में उन्होंने वार्ड में बहुत अच्छा काम किया था ऐसे में उनकी जीत पक्की है। इनके परिवार के अन्य सदस्य भी कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते आए हैं। ऐसे में इन्हें वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post