जन अधिकार मोर्चा के ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप की मांग की, महाप्रबंधक रेलवे के नाम सोपे ज्ञापन

जन अधिकार मोर्चा के ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप की मांग की, महाप्रबंधक रेलवे के नाम सोपे ज्ञापन

जन अधिकार मोर्चा के ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर रैंप की मांग की, महाप्रबंधक रेलवे के नाम सोपे ज्ञापन

जगदलपुर। जन अधिकार मोर्चा के द्वारा 24 नवंबर को महाप्रबंधक रेलवे मंडल विशाखापत्तनम के नाम जगदलपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सोपा। जन अधिकार मोर्चा के द्वारा रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण की मांग की गई है । विदित हो कि जगदलपुर से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार के लिए विशाखापत्तनम जाते हैं। रेलवे स्टेशन में रैंप न होने से दिव्यांग और अति पीड़ित मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बस्तर संभाग के मुख्य रेलवे स्टेशन जगदलपुर में रैंप का निर्माण न होना चिंता का विषय है जिसका जन अधिकार मोर्चा ने विरोध करते रैंप का निर्माण की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर उचित व्यवस्था न देना किसी भी स्थिति में न तो उचित है और न ही न्याय संगत है ।

रैंप का निर्माण यथाशीघ्र न होने की स्थिति में जन अधिकार मोर्चा जन हित में भविष्य में रेल रोको आंदोलन का मार्ग अपना सकता है।

इस अवसर पर जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, प्रदेश महासचिव नितेश कुमार जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष रवि तिवारी, प्रदेश संयुक्त सचिव दशमुराम सेठिया,प्रदेश सचिव अशोक जायसवाल,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष जयंत साहू, बस्तर संभाग उपाध्यक्ष विनय मंडल,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष सुनीता शोरी,जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी गण शामिल रहे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post