पुराना मार्केट के पास निर्माणाधीन पुलिया में तीन दिन से खराब ट्रक से लग रहा जाम

पुराना मार्केट के पास निर्माणाधीन पुलिया में तीन दिन से खराब ट्रक से लग रहा जाम

लौहनगरी की खस्ताहाल सड़कों के सामने बचेलीवासी बेबस

पुराना मार्केट के पास निर्माणाधीन पुलिया में तीन दिन से खराब ट्रक से लग रहा जाम

बचेली। तीन दिन पूर्व बचेली-दंतेवाड़ा मार्ग पर पुराना मार्केट स्थित शिव मंदिर के पास बन रहे पुलिया के पास एक ट्रक खराब होकर 3 दिनों से  खड़ा है जिसकी सुध काेई नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिया निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। जबकि इसका  निर्माण अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। दो  दिन पूर्व यहां ट्रक के खड़े हो जाने से बार-बार जाम लग रहा है। लोगों को आने-जाने में जाम की वजह से दिक्कतें हो रही है।

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत  आने वाले नगर पालिका बचेली जो लौहनगरी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां की खस्ताहाल सड़कों की वजह से  स्थानीय निवासी अपने आपको बेबस महसूस करते हैं। एक ओर एनएमडीसी यहां के लौह अयस्क का खनन कर अरबों रुपए के राजस्व कमाता है। एनएमडीसी के अफसर-कर्मियों और कर्मचारियों के निवास के लिए बनी कालोनियों की सड़कें तो चकाचक है। वहीं इन कालोनियों से बाहर निकलते ही खस्ताहाल सड़कों से लोग परेशान है। चाहे दंतेवाड़ा जाने का मार्ग हो या फिर किरंदुल सड़को पर गड्‌ढे नजर आते हैं। 


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post