लौह नगरी में सूरज को अर्घ्य देकर मनाया छठ पर्व

लौह नगरी में सूरज को अर्घ्य देकर मनाया छठ पर्व

बचेली। चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के  साथ ही संपन्न हुआ। लौह नगरी बचेली में स्थानीय सप्लेश नाला स्थित छठ घाट पर हर साल की तरह इस साल भी बड़ी  संख्या में व्रती महिलाएं सपरिवार जुटीं थीं। इससे पहले गुरूवार को पर्व के तीसरे दिन संध्या व्रती महिलाओं ने जल में खड़े होकर अस्तगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था। उगते सूर्य को अर्घ्य देने सूर्योदय से काफी पहले ही महिलाएं घाट पर एकत्र होने लगीं थीं। पूरे पर्व के दौरान आयोजित रस्मों के बीच छठ मैया को सर्मपित गीत गूंजते रहे। इससे माहौल भक्ति में डूबा रहा।

किरंदुल में भी सूर्य उपासना से जुड़े लोक आस्था के महापर्व छठ  के चौथे दिन  शुक्रवार की सुबह श्रीराघव मंदिर परिसर घाट में व्रतियों ने उगगते सूरज को अर्घ्य दिया। महिलाएं देउरा में फल व पूजन की सामग्री लेकर तड़के घाट पर पहुंची। यहां सूर्योदय होते ही अर्घ्य देकर प्रसाद वितरण किया।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post