रोशन राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए, नवंबर में जाएंगे तेलंगाना

रोशन राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए, नवंबर में जाएंगे तेलंगाना

रोशन राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए, नवंबर में जाएंगे तेलंगाना
जगदलपुर। रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में जगदलपुर के रौशन नाग का चयन  वॉलीबॉल गेम में स्कूल नेशनल्स के लिए छत्तीसगढ़ टीम में हुआ है। आड़ावाल हाइस्कूल में अध्ययनरत रोशन नाग इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। वे नवंबर माह में तेलंगाना में आयोजित होने वाले नेशनल स्कूल गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर जगदलपुर वॉलीबॉल संघ की ओर से थॉमस फिलिप, वीनू विजयन, रजनीश,  लक्मिनिवास पांडे, सुनील पटेरिया, कुणाल चलिसगोंकार, संतोष कुमार, चंदूलाल प्रधान, सोनसाय बघेल, निशु सोनी, संजय नाग, शैलेष नाग, रवि कश्यप, नंदू सिंह, रविशंकर, आयुष नाग, गोलु ठाकुर, अजय बघेल, छोटू कश्यप तथा सुनील भवानी ने शुभकामना दी है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post