अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने किया पौधरोपण

अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने किया पौधरोपण

अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने किया पौधरोपण

बचेली(ब्रम्हा सोनानी) शुक्रवार को अपोलो अस्पताल बचेली के द्वारा नक्सली घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी मां के नाम पौधों का रोपण किया। पौधरोपण एनएमडीसी बचेली व किरंदुल दोनों स्थलों पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक्टरों व स्टाफ ने लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया। स्थानीय आदिवासी व ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम के दौरान पौधों का रोपण किया। अपोलो अस्पताल के एमडी विजय कुमार वलेचा ने बताया कि कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफा के अलावा स्थानीय लोगों की भी हिस्सेदारी रही। सभी ने अपने प्रियजनों के नाम से पौधे रोपे और उन्हें पल्लवित करने का संकल्प लिया।

 

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post