प्राकृतिक नाला से हो रहे मिट्‌टी कटाव रोकने नपा अध्यक्ष ने की तहसीलदार से मांग

प्राकृतिक नाला से हो रहे मिट्‌टी कटाव रोकने नपा अध्यक्ष ने की तहसीलदार से मांग

प्राकृतिक नाला से हो रहे मिट्‌टी कटाव रोकने नपा अध्यक्ष ने की तहसीलदार से मांग

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। गुरूवार को नगर पालिका बचेली अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव के नेतृत्व में पार्षदों ने तहसीलदार काे प्राकृतिक नाला से बह रहे अतिरिक्त जल प्रवाह के प्रबंधन के लिए पत्र सौंपा गया। बताया गया कि वार्ड क्रमांक 9 में स्थित एक प्राकृतिक नाला के ऊपर एनएमडीसी बचेली कांम्प्लेक्स द्वाराएक चेक डेम बनाया गया है । इसमें फाइन ओर भराव होने व अन्य कारणों से विगत तीन-चार माह से चेक डेम के किनारे से अतिरिक्त पानी का बहाव हो रहा है। बहाव से मिट्‌टी का कटाव होने के कारण वार्ड 10 में  नाला के किनारे स्थित झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है बीते दिनों किरंदुल में भी बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। तहसीलदार को लिखे पत्र में कहा गया है कि  चेक डेम का उचित प्रबंधन कर जल निकासी और मिट्‌टी का कटाव रोका जाए। पत्र सौंपने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष उस्मान खान, पार्षद फिरोज नवाब, मनोज शाह, बीना साहू, दमयंती साहू, अर्चना वीके, किरण जायसवाल, पूर्व एल्डरमेन सुशीला निहाल सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post