शिक्षकों ने की गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षकों को पृथक करने की मांग

शिक्षकों ने की गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षकों को पृथक करने की मांग

छग टीचर्स एसोसिएशन ने की विभिन्न मांगो को लेकर डीईओ से

छग टीचर्स एसोसिएशन ने की विभिन्न मांगो को लेकर डीईओ से

जगदलपुर। शिक्षकों के द्वारा मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें गैर शिक्षकीय कार्यों से पृथक करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों का दल डीईओ बलीराम बघेल से मिला और अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर के द्वारा मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल से मुलाक़ात किया गया। मांगों में प्रमुख रूप से जिले में शाला संचालन का समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक करने आदेश जारी करने, अनुसूचित क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों को शासन द्वारा प्रदत्त 10 दिन के विशेष अर्जित अवकाश प्रदान करने,  एल बी संवर्ग के पुरानी पेंशन योजना के लाभार्थी शिक्षकों का जीपीएफ पासबुक का संधारण करने,  सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक की दूसरी प्रति संबधित कर्मचारियों/ शिक्षकों को उपलब्ध कराने, बी.एल.ओ. तथा अन्य गैर शिक्षकीय कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने, समस्त शिक्षक संवर्ग का गोपनीय प्रतिवेदन प्रति वर्ष संधारित करने हेतु समस्त डी.डी.ओ को आदेशित करने, एल बी संवर्ग के शिक्षकों की एनपीएस खाते में लंबित राशि का समायोजन करने, टीएलबी और ईएलबी सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के पदों पर 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में शीघ्र पदोन्नति देने आदि की मांगो को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, तुलादास मानिकपुरी, नीलमणी साहू, लीलेश देवांगन,  जगदीश यादव, सितेंद्र साहू, मुरली पटेल आदि उपस्थित रहे।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post