बार-बार कटौती और बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर बचेली में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। सोमवार को
प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा किए गए बिजली बिल दरों में वृद्धि को जनता
विरोधाी बताते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी बचेली के द्वारा विकासखंड स्तरीय धरना
प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती किए जाने का भी विरोध ब्लाक
कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। धरना स्थल पर प्रमुख रूप से संगठन महामंत्री
सलीम राजा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पार्षद दमयंती साहू, किरण जयसवाल, फिरोज
नवाब, रीना दुर्गा, मनोज शाह, पूर्व एल्डरमेन सुशीला निहाल, रघु कुमार, ब्रह्मा सोनानी,
जीएस कुमार, संजीव साव, पंकज बनीक, नरसिम्हा रेड्डी, देवेन नायक, राजेंद्र, सूरज झाड़ी,
युवक कांग्रेस से अजय वीके, सलमान नवाब, सुनील गायन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी
उपस्थित थे।
Tags
बस्तर