बार-बार कटौती और बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर बचेली में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

बार-बार कटौती और बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर बचेली में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर बचेली में  प्रदर्शन

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। सोमवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा किए गए बिजली बिल दरों में वृद्धि को जनता विरोधाी बताते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी बचेली के द्वारा विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती किए जाने का भी विरोध ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। धरना स्थल पर प्रमुख रूप से संगठन महामंत्री सलीम राजा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पार्षद दमयंती साहू, किरण जयसवाल, फिरोज नवाब, रीना दुर्गा, मनोज शाह, पूर्व एल्डरमेन सुशीला निहाल, रघु कुमार, ब्रह्मा सोनानी, जीएस कुमार, संजीव साव, पंकज बनीक, नरसिम्हा रेड्डी, देवेन नायक, राजेंद्र, सूरज झाड़ी, युवक कांग्रेस से अजय वीके, सलमान नवाब, सुनील गायन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post