शिक्षा सप्ताह में मिल रही छात्राओं को कौशल विकास और डिजिटल स्किल की जानकारी

शिक्षा सप्ताह में मिल रही छात्राओं को कौशल विकास और डिजिटल स्किल की जानकारी

शिक्षा सप्ताह में मिल रही छात्राओं को कौशल विकास और डिजिटल स्किल की जानकारी

जगदलपुर(समग्रविश्व)। शासकीय कन्या क्र. 2 में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षा सप्ताह के पांचवे दिन कौशल विकास व डिजिटल पहल कार्यक्रम हुए जिसमें शाला में उपस्थित छात्राओं को विभिन्न जानकारी दी गई।

शाकउमावि क्र. 02 में शिक्षा सप्ताह के पांचवें दिन कौशल विकास और डिजिटल पहल कार्यक्रम के अंतर्गत आमंत्रित अतिथि धीरज कश्यप ने छात्राओं को डिजिलॉकर की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट जैसे अपने मार्कशीट को स्कैन कर के ई डॉक्युमेन्ट के रूप में सुरक्षित रखकर कही पर जानकारी स्वयं चेक कर सकने की सुविधा होती है। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्राएं कौशल विकास में भी निपुण हो रही है। रिटेल ट्रेड के अंतर्गत 11 वी की छात्रा कु वर्षा ठाकुर द्वारा मॉडल के माध्यम से प्रोडक्ट निर्माण से लेकर ग्राहकों को प्रोडक्ट बेचने तक की प्रक्रिया समझाई गई। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की छात्राओं द्वारा व्यावसायिक शिक्षा का महत्व एवं उसके लाभ पर जानकारी दी गई। अपने ट्रेड से रिलेटेड ट्री लाइफ को एनीमेशन के जरिये समझाया गया। कु. अपेक्षा ने डिजिटल एजुकेशन के विषय में बताया गया। छात्राओं द्वारा चार्ट प्रेजेंटेशन भी दिया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था की प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक श्वेता चंद्राकर और पूजा वैष्णव सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे ।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post