नीट पेपर लीक मामला: एनएसयूआई ने निकाली मशाल रैली, विरोध जाताया, जमकर की नारेबाजी

नीट पेपर लीक मामला: एनएसयूआई ने निकाली मशाल रैली, विरोध जाताया, जमकर की नारेबाजी

एनएसयूआई ने निकाली मशाल रैली, नारेबाजी हुई

जगदलपुर(समग्रविश्व)। इन दिनों NEET (नेशनल एलीजिबिलीट कम एंट्रेस टेस्ट) पेपर लीक मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है। परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर बस्तर जिले के छात्रों और लोगों में भी नाराजगी है। शुक्रवार को  संभाग मुख्यालय जगदलपुर में एनएसयूआई ने विरोध में मशाल रैली निकाली। कांग्रेसियों ने राजीव भवन से रैली निकाली जो एसबीआई चौक में संपन्न हुई। यहां कांग्रेसियों द्वारा नीट परीक्षा में हुई धांधली और NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को बैन कराने के लिए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने इस संबंध में बताया कि नीट परीक्षाओं में गड़बड़ी सरकार की विफलता है। दस साल के कार्यकाल के बाद पेपर स्थगित हो जा रहे हैं। छात्र हित से खिलवाड़ किया जा रहा हैं विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार धांधली करवा रही है। सुशील कहते हैं कि एनडीए के सहयोगी राज्यों गुजरात, बिहार, झारखंड ओडिशा में ही धांधली ज्यादा हुई है।

मशाल रैली में प्रमुख रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य, लता निषााद, अजय बिसाई, अंकित सेन, रोजविन दास, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, राजेश राव, कोमल सेना, पंकज केवट, लोकेश चौधरी, अंजना नाग, उस्मान रजा, सोनू कश्यप, दुशाल काले, एम ज्योति राव, अयाज खान, फैजल नबि, शेख जाहीद हुसैन, असीन सुता, महेश द्विवेदी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, हनुमान द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post