ज्ञानगुड़ी केंद्र से एनईईटी परीक्षा में चयनित बच्चों से कलेक्टर ने की मुलाकात, निःशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए विद्यार्थियों ने माना जिला प्रशासन का आभार

ज्ञानगुड़ी केंद्र से एनईईटी परीक्षा में चयनित बच्चों से कलेक्टर ने की मुलाकात, निःशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए विद्यार्थियों ने माना जिला प्रशासन का आभार

जगदलपुर(समग्र विश्व)। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ज्ञानगुड़ी केंद्र के एनईईटी में चयनित 64 में से 25 बच्चों से मुलाकात की। कलेक्टर ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ज्ञानगुड़ी केंद्र में एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह का क्रेश कोर्स करवाया गया, जो प्रशासन का एक प्रयास था। इसका लाभ जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के बच्चों ने लिया। उन्होंने चयनित बच्चों को चिकित्सक बनकर वापस बस्तर क्षेत्र में सेवा देने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर और अधिकारियों ने चयनित छात्रों का मुंह मीठा कराय और पुरस्कार स्वरूप पेन भेंट किया।

ज्ञात हो जिला प्रशासन द्वारा एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह का क्रेश कोर्स प्रारंभ किया गया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी हुई थी जिसमें 140 बच्चों का चयन किया गया है। बस्तर जिले के अलावा अन्य नजदीकी जिलों से भी बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे थे। निशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के नोडल प्रशिक्षण अलेक्जेंडर चेरियन सहित संस्था के शिक्षक भी उपस्थित थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post