बचेली के पी एम श्री शासकीय सरस्वती प्राथमिक स्कूल में मना शाला प्रवेश उत्सव और जनसेवक नवाब बने मुख्य अतिथि

बचेली के पी एम श्री शासकीय सरस्वती प्राथमिक स्कूल में मना शाला प्रवेश उत्सव और जनसेवक नवाब बने मुख्य अतिथि

बचेली के पी एम श्री शासकीय सरस्वती प्राथमिक स्कूल में मना शाला प्रवेश उत्सव और जनसेवक नवाब बने मुख्य अतिथि

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को बचेली के पीएम श्री शासकीय सरस्वती स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों काे तिलक लगाया गया। मुकुट व माला पहना कर बच्चों स्वागत किया गया और बच्चों को स्कूल ड्रेस प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बचेली के जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब थे। नवाब ने प्रेरणादायक बातो से बच्चों को MOTIVATE किया और एक अच्छे नागरिक बनने के लिए शिक्षा के महत्व को समझाया। पार्षद फिरोज नवाब ने अपनी तरफ से सभी बच्चो को कॉपी और पेन वितरित किया। इस कार्यक्रम के बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा शाला स्तरीय कार्यक्रम के तहत सभी अतिथियों और बच्चो को खीर पूड़ी के साथ भोजन कराया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती रीना लाल, श्रीमती नमिता कश्यप, श्रीमती सीमा वेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post