जीर्णोद्धार की बांट जाेहता सैप्लेस नाला का छठ घाट, छठ पर्व सहित होते हैं धािर्मक अनुष्ठान

जीर्णोद्धार की बांट जाेहता सैप्लेस नाला का छठ घाट, छठ पर्व सहित होते हैं धािर्मक अनुष्ठान

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। यह तस्वीर लौह नगरी बड़े बचेली स्थित सैप्लेस नाला की है। दूर पहाड़ियों से होकर आने वाला जल इस नाले से प्रवाहित होता है। यहां निर्मित घाट को छठ घाट कहकर स्थानीय लोग पुकारते हैं। क्योंकि यहां की महिलाएं छठ पर्व पर पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आती हैं। घाट पर साफ-सफाई सहित सुविधाओं का नितांत अभाव है। इसलिए यहां आने वाले लोगों को पूर्जा अर्चना और अन्य धार्मिक आयोजनों के समय असुविधा होती है। काफी समय से स्थानीय लोगों की मांग है कि घाट का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण किया जाए। बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव ने जिला कलेक्टर को एक प्रस्ताव पत्र सौंपा था जिसमें छठ घाट के जिर्णोद्धार और निर्माण की मांग भी रखी गई है।





basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post