विकास अधिकारी सीतानाथ स्वर्णकार को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

विकास अधिकारी सीतानाथ स्वर्णकार को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

जगदलपुर(समग्रविश्व)। शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम कोंडागांव में कार्यरत विकास अधिकारी सीतानाथ स्वर्णकार को शाखा प्रबंधक, कार्यालयीन स्टाफ और अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान शाखा प्रबंधक पुरूषोत्तम साहू द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सीतानाथ स्वर्णकार विगत 35 सालों से भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इव अवसर पर शाखा प्रबंधक कोंडागांव पुरूषोत्तम साहू, प्रशासनिक अधिकारी थॉमस फिलीप, जितेंद्र मिश्रा, निर्भय कुजूर, आयुष सिंह सहित विकास अधिकारी और अभिकर्ता मौजूद थे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post