No title

स्वच्छ भारत मिशन के एमडी और पंचायत निदेशक ने किया एमआरएफ सेंटर का अवलोकन


जगदलपुर(रविश शर्मा)। छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की एमडी श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पंचायत निदेशक श्रीमती प्रियंका महोबिया ने  बुरूँद सेमरा में स्थित मटेरियल रिसाइकल फेसेलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बस्तर में प्लास्टिक सामग्रियों के रिसाइकल परियोजना को समझने और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में समान परियोजनाओं को लागू करने की संभावनाओं का पता लगाने का प्रयास किया। दोनों अधिकारियों को एमआरएफ सेंटर में  कचरा कलेक्शन, कचरा को अलग करने के साथ ही संस्था में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।

अधिकारियों ने संस्था में काम करने वाले  सफाई मित्रों के साथ बातचीत की, एमआरएफ सेंटर में उनके काम और एमआरएफ सेंटर के खुलने से उनके जीवन में आए बदलाव पर भी चर्चा की। उन्होंने बस्तर की रिसाइकल सेंटर की  योजना पर  आधारित कार्यशाला का  एक राज्य स्तर पर  एसबीएम कार्यशाला आयोजित करने में रुचि व्यक्त की।इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, जनपद जगदलपुर के सीईओ श्री अमित भाटिया, जनपद और एसबीएम टीम उपस्थित थे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post