कपड़े की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

कपड़े की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

जगदलपुर(समग्रविश्व)। संभाग मुख्यालय जगदलपुर के मेनरोड स्थित एक कपड़े की दुकान में बुधवार की सुबह आग लग गई। इससे यहां रखा लाखों के सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का दल घटना स्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। बताया गया कि आग की चपेट में आकर पास ही खड़ी एक कार और मोटर साइकिल भी जल गई है। आगजनी से किसी भी जनहानी की सूचना नहीं मिली है।
बुधवार सुबह शहर के मेन रोड स्थित लोगों को काफी देर से कुछ जलने की गंध आ रही थी। लगभग 9 बजे के आसपास कुछ धमाके जैसी आवाज आई। जो कि मेन रोड स्थित सावी साड़ी हाउस में फैली आग की वजह से आई थी। आग की लपट दूर से दिखाई दे रही थी। पटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग फैल गई और दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है। वहीं घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लगा हुआ था। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने जुटी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो-तीन गाड़ियाें की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। मेनरोड स्थित सावी साड़ी हाउस में आग कैसे लगी इसका पता समाचार लिखे जाने तक नहीं चल सका है। ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से हुए शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। लगभग एक माह पूर्व भी इस दुकान के पास स्थित एक अन्य दुकान में आग लगी थी।
मौके पर बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के] ,SP शलभ सिन्हा, पुलिस के अन्य अधिकारी व दमकल टीम मौजूद थी।


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post