कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की बैठक

कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की बैठक

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी डाक मत पत्रों की गणना धरमपुरा स्थित मतगणना स्थल में की जाएगी। 4 जून को सुबह 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती दस टेबल में की जाएगी। इसके अलावा जिले के तीनों विधानसभा के मतों की गिनती 8.30 बजे से होगी। लोकसभा के अन्य विधानसभा में मतगणना सुबह आठ बजे से होगी। राजनीतक दलों के मतगणना अभिकर्ता को एक घंटे पहले मतगणना केंद्र में उपस्थित होना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल मतगणना स्थल की तैयारियों का मंगलवार की सुबह 11-12 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भरत कौशिक, एआर राणा, सुब्रत प्रधान, राजनीतिक दल कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, निर्दलीय उम्मीदवार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post