पुलिस की कार को बम से उड़ाने की कोशिश, फरसेगढ़ थाना प्रभारी थे सवार, कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

पुलिस की कार को बम से उड़ाने की कोशिश, फरसेगढ़ थाना प्रभारी थे सवार, कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

जगदलपुर(रविश शर्मा)। बुधवार को नक्सलियों ने बीजापुर के सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच पुलिस की कार को IED विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास किया। इस हादसे में फरसेगढ़ थाना प्रभारी और आरक्षक बाल-बाल बचे। 

बुधवार को फरसेगढ़ थाना के थानेदार एक जवान के साथ कार में सवार होकर जिला मुख्यालय बीजापुर की ओर जा रहे थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने आईइडी लगाया हुआ था। जैसे ही कार आईइडी के पास पहुंची तो नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया। विस्फोट से कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार थानाप्रभारी आकाश मसीह और आरक्षक संजय सुरक्षित है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते बताया कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। कुछ समय पूर्व इस क्षेत्र से थाना फरसेगढ़ और छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। जिसे निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था। इस दौरान थाना प्रभारी आकाश मसीह की कार वहां से गुजरी तो नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। अभी क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post