पुलिस-नक्सली मुठभेड़: नारायणपुर में 3 महिला समेत 10 माओवादी मारे गए

  • एक एके 47 और एक इंसास रायफल बरामद

नारायणपुर(रविश शर्मा)। अबूझमाड़ में आपरेशन प्रहार जारी है। पुख्ता सूचना के बाद 29 अप्रेल को नारायणपुर डीआरजी तथा एसटीएफ का संयुक्त बल सर्चिंग अभियान पर गया था। थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत टेकमेटा-काकुर के जंगलों में 30 अप्रेल की सुबह लगभग 6ः00 बजे से सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह 10ः00 बजे तक रूक-रूककर माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रही। शाम तक पुलिस ने 3 महिला माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों के शव बरामद किए।

जिला नारायणपुर एवं कांकेर के सीमावर्ती ईलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में काकूर-टेकमेटा-परोदी के सरहदी ईलाका में प्रतिबंधित सीपीआई (माओ) संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक एवं उत्तर बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन, गढ़चिरौली डिवीजन के माओवादी कैडर की उपस्थिति की जानकारी पुलिस को मिली थी। यहां पहुंचते ही जवानों पर माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 10 माओवादियों को ढेर करने में सफलता पाई।

माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की जा रही है। मारे गये माओवादियों में से गढ़चिरौली डीवीसी सदस्यगण- जोगन्ना एवं विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है, जिसकी तस्दीकी की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके 47 एक नग, इंसास रायफल एक नग सहित बड़ी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा कि माड़ इलाके में बड़े नक्सली कैडर के जमा होने कि सूचना मिली थी। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के पांगुड़ पंचायत के आश्रित ग्राम टेकामेट इलाके में मंगलवार की सुबह विशेष पुलिस बल और डीआरजी के जवानों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ। जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी इस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

"नक्सलियों से आग्रह है कि वे समर्पण करें। सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है। मुठभेड़ में हमारा कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है । ये बड़ी सफलता है।' – विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री



basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post