सक्सेस कान्वेंट का वार्षिक खेल उत्सव लइका मन के तिहार 2024 इंदिरा स्टेडियम में हुआ

जगदलपुर (समग्र विश्व)। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार को सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव "लईका  मनके तिहार 2024"का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला। मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी गौतम कुंडू ने ली। शाला के प्राचार्य नीलोत्पल दत्त के द्वारा छात्रों को खेल भावना से खेल को खेलने के लिए शपथ दिलवाई।

इस स्पर्धा में संपूर्ण शाला को चार सदनों में बांटा गया। नर्सरी से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के लिए म्यूजिकल चेयर, 50 मीटर रेस, मेंढक दौड़ आदि का आयोजन किया गया, वहीं सीनियर छात्रों के लिए गोला फेक, खो खो, कबड्डी, 100 मीटर रेस, रिले रेस प्रतियोगिताएं हुईं।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post