जगदलपुर में आदिवासी किसानों को कंद फसलों की उन्नत खेती का प्रशिक्षण, शकरकंद तना कटिंग व बीज भी किया वितरित
जगदलपुर। परिक्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र कुम्हरावण्ड, जगदलपुर में संचालित अखिल भारतीय समन्वित कंद फसल अनुसंधान परियोजना द्वारा आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत को कंदीय फसलों पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम गुमियापाल एवं साकरगांव के 40 से अधिक आदिवासी किसानों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर. एस. नेताम, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर ने किसानों को कंदीय फसलों की खेती के आर्थिक फायदे बताते हुए इसे अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कंद वर्गीय फसलें पोषण और आय दोनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
प्रायोगिक प्रदर्शन व खेत का भ्रमण
परियोजना प्रभारी डॉ. पद्माक्षी ठाकुर ने किसानों को कंद फसल प्रक्षेत्र का भ्रमण करवाते हुए अलग-अलग कंदीय फसलों की उत्पादन तकनीक तथा कीट प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी दी। साथ ही तिखुर की प्रसंस्करण प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन भी किया गया।
डॉ. भुजेंद्र कोठारी ने नारियल प्रक्षेत्र में अंतर्वर्ती खेती के मॉडल के तहत कंद फसलें लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया तथा बहुस्तरीय खेती से आय बढ़ाने के तरीके समझाए।
रोग प्रबंधन व भंडारण तकनीक
डॉ. प्रहलाद नेताम एवं डॉ. पंकज भार्गव ने कंद फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगों एवं कीटों की पहचान तथा उनके रोकथाम के आधुनिक उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
डॉ. विकास रामटेके ने काजू बागानों के साथ कंद फसलों की अंतर्वर्ती खेती की जानकारी दी तथा कंद फसल भंडारण की आधुनिक विधियों से अवगत कराया, ताकि उपज की गुणवत्ता व बाजार मूल्य बरकरार रहे।
निशुल्क संसाधन वितरण
प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागी किसानों को शकरकंद के तना कर्तन (स्टेम कटिंग), सब्जी बीज पैकेट एवं प्लास्टिक घमेले का निःशुल्क वितरण किया गया, ताकि वे प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को तुरंत अपने खेतों में लागू कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशेषज्ञ
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. एन. सी. मण्डावी, डॉ. चेतना खाड़ेकर, डॉ. खेमलता ठाकुर, डॉ. विनीता पांडेय तथा शालिनी सहित परीक्षित्रिय केंद्र के अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।
Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)
आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।
- ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
- रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
- स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।
🌿 Dabur Ashwagandha
Amazon पर खरीदें