छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दंतेवाड़ा दौरा, शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर जताई संवेदना | Dantewada News

संवेदना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर जताया दुःख

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज दंतेवाड़ा जिले में स्व. सकुर रिजवी के परिवार से मुलाकात करते हुए।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक संवेदनशील दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के निधन पर शोकसंतप्त परिवारों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्व. सकुर रिजवी के परिवार से मुलाकात

बैज सबसे पहले प्रदेश संयुक्त महामंत्री सकील रिजवी के बड़े भाई और वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. सकुर रिजवी के निवास पर पहुंचे। वहाँ उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और स्व. रिजवी को श्रद्धांजलि दी।

जिला महामंत्री विमल सलाम के पिता को श्रद्धांजलि

इसके बाद, उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री विमल सलाम के निवास पर पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता जी की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से हालचाल जाना।

स्व. उडकूडे और वीरेंद्र गुप्ता के परिवार को समर्थन

अपने दौरे के दौरान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. उडकूडे जी के निवास पर भी पहुंचे और परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही, उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के भाई के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

स्थानीय नेताओं की उपस्थिति

इस संवेदनशील मौके पर पूर्व विधायक दंतेवाड़ा देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राणा, जिला कांग्रेस महामंत्री रविश सुराना, रजत दहिया एवं नंदू सुराना सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम ने पार्टी के भीतर एकजुटता और मानवीय संबंधों की मजबूती को दर्शाया।



Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)

आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।

  • ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
  • रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
  • स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
View on Amazon (Buy / Check Price)

Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

🛒 Amazon Recommendation: HP Multi-Device Bluetooth Keyboard

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post