बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बड़े चकवा का किया निरीक्षण | Bastar News

बड़े चकवा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का विधायक लखेश्वर बघेल ने किया निरीक्षण, बच्चों के सपनों को सुना

बड़चकवा के स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे थे विधायक लखेश्वर बघेल निरीक्षण के  बाद व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए
जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज ग्राम पंचायत बड़े चकवा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अवसंरचना और स्वच्छता का जायजा लिया तथा बच्चों से रूबरू बातचीत की।

लाइब्रेरी और लैब की हुई तारीफ

विधायक श्री बघेल ने विद्यालय के पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और कक्षाओं का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की सफाई और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना करते हुए प्राचार्य को इसे बनाए रखने के निर्देश दिए।

बच्चों से आत्मीय संवाद, जाने उनके सपने

निरीक्षण के दौरान विधायक महोदय ने कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं से रूचिपूर्ण बातचीत की। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई, रुचियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। जब अधिकांश बच्चों ने भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छा जताई, तो श्री बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। बच्चों का इस ओर प्रेरित होना शिक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी सफलता है।"

ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर

विधायक ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है कि प्रत्येक ग्रामीण बच्चे को शहरों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

माता मंदिर में पूज-अर्चना और ग्रामीणों से रूबरू

निरीक्षण के पश्चात, बघेल ग्राम पंचायत में स्थित सेमरिया माता मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर गाँव की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति और आस्था हमारी पहचान है, जिसे बनाए रखना सबका दायित्व है।

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर सड़क, पानी और शिक्षा जैसे विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की।


स्वच्छता के लिए आवश्यक उत्पाद

Beco-Friendly Biodegradable Garbage Bags - पर्यावरण के अनुकूल कचरा थैले

·        100% बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल

·        मजबूत और टिकाऊ डिजाइन

·        पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाते

·        सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प

·        विभिन्न साइज में उपलब्ध

Amazon पर खरीदें

*यह एक एफिलिएट लिंक है। आप इस लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो हमें एक छोटा सा कमीशन मिलता है, बिना आपकी कीमत पर कोई अतिरिक्त खर्च के।


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post