सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं के मालिकों के खिलाफ होगी FIR, नगर निगम ने चलाया अभियान

जगदलपुर: आवारा पशुओं के मालिकों के विरुद्ध होगी FIR, नगर निगम ने बनाई कार्ययोजना

आवारा मवेशियों के सड़कों पर विचरण से दुर्घटनाओं  की बढ़ती चिंता के मद्देनजर महापौर  और आयुक्त ने  ली अधिकारियों की बैठक

जगदलपुर। शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम जगदलपुर ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि दूसरी बार सड़क पर आवारा घूम रहे पशु पकड़े जाने पर उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही पहली बार पकड़े जाने पर निर्धारित शुल्क और दूसरी बार दोगुना शुल्क वसूला जाएगा।

महापौर ने जताई चिंता, मांगा समन्वित प्रयास

नगर निगम द्वारा कलेक्टर कार्यालय के आस्था हॉल में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर संजय पांडे ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, "इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम, यातायात विभाग और ग्राम पंचायतों को मिलकर एक ठोस रणनीति बनानी होगी।"

विशेष टीम करेगी कार्रवाई, चलेगा जनजागरूकता अभियान

बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए एक विशेष टीम गठित की जा रही है। यह टीम इन पशुओं को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। आयुक्त वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "पशु मालिकों से निवेदन है कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें और उन्हें निर्धारित स्थलों पर ही रखें।"

इसके अलावा, नगर निगम द्वारा एक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा।

ये हैं प्रमुख निर्णय:

  • आवारा पशुओं की पहचान, पुनर्वास और गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण पर तेजी से काम किया जाएगा।

  • शीघ्र ही एक संयुक्त कार्रवाई अभियान शुरू किया जाएगा।

  • वार्ड स्तर पर निगरानी दलों का गठन किया जाएगा ताकि समस्या पर स्थानीय स्तर पर नजर रखी जा सके।

बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख लोग

इस महत्वपूर्ण बैठक में एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षदगण श्रीमती आशा साहू, श्रीमती बसंती समरथ, जाहिद हुसैन, अफरोज़ बेगम, सरपंच जयन्ती कश्यप सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, यातायात विभाग के डीएसपी संतोष जैनडॉ. आलोक भार्गवविनय श्रीवास्तवराकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post