बस्तर में उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान, विनोबा टीम ने किया पुरस्कृत
![]() |
| बस्तर जिले में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को पुरस्कार देते हुए डीएमसी अशोक पाण्डे, एपीसी परमेश्वर पाण्डे एवं विनोबा टीम के सदस्य। |
जगदलपुर। समग्र शिक्षा परियोजना के सहयोग से संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सात शिक्षकों और तीन संकुल समन्वयकों को उनके नवाचार और बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए।
शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में डीएमसी अशोक पाण्डे, एपीसी परमेश्वर पाण्डे और विनोबा टीम के सदस्यों नीलम अहिरवार व हेमन्त कुमार चंद्रा ने विजेता शिक्षकों का अभिनंदन किया।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
सम्मानित किए गए शिक्षकों में किरण तिवारी, संजीव श्रीवास्तव, डोमेंद्र कुमार गंगबेर, हरेंद्र कुमार पाण्डे, ज्योत्सना सरिका पानी, नेहा श्रीवास और पुष्पा जैन शामिल हैं। साथ ही, संकुल समन्वयक संदीप हिरवानी, जीतेंद्र मिंज और जयप्रकाश तिवारी को भी उनके योगदान के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
विनोबा ऐप एक डिजिटल मंच के रूप में
इस अवसर पर डीएमसी अशोक पाण्डे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विनोबा ऐप का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देना और शिक्षकों के कार्य को सरल बनाना है। उन्होंने कहा, "यह प्लेटफॉर्म शैक्षणिक गतिविधियों को साझा करने, नवीन उपक्रमों, टीएलएम और शिक्षण में मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक है।"
विनोबा टीम से नीलम अहिरवार और हेमन्त चंद्रा ने बताया, "विनोबा ऐप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा मंच है, जहां उनके कार्यों की पहचान और सराहना होती है। यहाँ शिक्षक आपस में जुड़ते हैं, अपनी गतिविधियाँ साझा करते हैं और एक-दूसरे से प्रेरणा लेते हैं।"
महीने के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होते हैं चयनित
गौरतलब है कि विनोबा ऐप के माध्यम से हर महीने 'पोस्ट ऑफ द मंथ' और विभिन्न स्पर्धाओं के आधार से उत्कृष्ट गतिविधियाँ चलाने वाले शिक्षकों का चयन कर पुरस्कृत किया जाता है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को लगातार बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है।
👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।
👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।
👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।
🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box
छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।


