उद्घाटन: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जगदलपुर में किया उद्घाटन, आर्थिक सशक्तिकरण की उम्मीद

बस्तर के हस्तशिल्प और वनोपज को 'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' से मिला नया बाजार

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' के तहत 'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' का उद्घाटन किया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर रविवार को जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' के तहत 'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 'बस्तर आर्ट (कला गुड़ी) कैटलॉग' का भी विमोचन किया गया।

सीधी बाजार पहुंच का मौका

यह कियोस्क बस्तर जिले के दूरदराज़ के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। छत्तीसगढ़ और बस्तर में पहली बार शुरू किए गए इस कियोस्क के जरिए स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को अपने बेहतरीन उत्पाद सीधे बेचने का अवसर मिलेगा।

क्या-क्या है उपलब्ध?

कियोस्क पर बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए बेलमेटल, ढोकरा आर्ट, बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प और मूर्ति कला जैसे अद्भुत हस्तशिल्प उत्पाद मौजूद हैं। इसके अलावा, स्थानीय कृषि और वनोपज जैसे काजू, इमली उत्पाद, कोदो, कुटकी, महुआ, हल्दी, मिर्च, धनिया, तीखुर और बस्तर कॉफी भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

आय बढ़ाने और बाजार समझने का जरिया

इस पहल का मुख्य लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों की आय में वृद्धि करना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। यह कियोस्क न सिर्फ उत्पादों का प्रचार-प्रसार करेगा, बल्कि समूहों को ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को सीधे तौर पर समझने का अवसर भी देगा। इससे वे भविष्य में बाजार की मांग के अनुरूप अपने उत्पाद तैयार कर सकेंगे।

आर्थिक सशक्तिकरण की ओर कदम

उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस पहल को बस्तर के स्थानीय लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर मौजूद रहे गणमान्य

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, आयुक्त डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post