स्वच्छता पखवाड़ा: जगदलपुर में बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, वृक्षारोपण से बढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

स्वच्छता पखवाड़ा: जगदलपुर में बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, वृक्षारोपण से बढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

छापर भानपुरी में वृक्षारोपण", "आत्मानंद स्कूल में स्वच्छता शपथ

जगदलपुर। रजत जयंती वर्ष एवं 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत जिले में 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस 15-दिवसीय अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान करंजी स्थित आत्मानंद स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। वहीं, छापर भानपुरी पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर आम, पपीता और मुनगा के पौधे रोपे गए। अभियान की टीमों ने धार्मिक स्थलों, मंदिरों, ग्रामों की गुड़ी और चित्रकोट जैसे पर्यटन स्थलों पर जाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), जगदलपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संतोष नाग ने कहा, "बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उन्हें स्वस्थ रहने में मददगार साबित होगी। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्कूलों और पंचायत भवनों में वृक्षारोपण की पहल पर्यावरण के लिए अत्यंत जरूरी है। इन पहलों को निरंतरता के साथ अपनाना आवश्यक है।"

छापर भानपुरी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डेंग छापर भानपुरी की सरपंच श्रीमती दसमी कश्यप ने की, जिन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सरपंच श्रीमती धनई मौर्य ने वृक्षारोपण कर इस पहल को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर केवीके जगदलपुर के धर्मपाल केरकेटटा, दिनेश ध्रुव, कृषक जीवनाथ मौर्य, मुन्ना कश्यप तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।

यह व्यापक जन-जागरण अभियान स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हुए समुदाय को स्वच्छता और हरित पर्यावरण से जोड़ने में सफल रहा है।



🛒 स्वच्छता अभियान में उपयोगी सामान

Gardening Tools Set

8PCS Gardening Tools with Non-Slip Rubber Grip, Stainless Steel Gardening Kit

View on Amazon

Note: यह Amazon Affiliate लिंक है। खरीदारी पर हमें छोटा सा कमीशन मिलता है, आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post