जगदलपुर में सफाई की सख्ती: अवैध कचरा फैलाने पर अब 25,000 रुपये का भारी जुर्माना!

जगदलपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन: अवैध कचरा फैलाने पर अब लगेगा 25,000 रुपये का जुर्माना

जगदलपुर नगर निगम द्वारा अवैध कचरा फैलाने पर 25000 रुपये का जुर्माना

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर शहर की सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महापौर संजय पाण्डे के मार्गदर्शन में लगातार सघन निरीक्षण कर रहा है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एयरपोर्ट रोड पर पकड़ा गया वाहन, झटके से 25 हजार का जुर्माना

इसी कड़ी में एयरपोर्ट रोड किनारे एक वाहन चालक द्वारा बिना अनुमति कचरा खाली किया जा रहा था। मौके पर मौजूद बोधघाट थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जब्त किया। इसके साथ ही निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक पर 25,000 का आर्थिक दंड (फाइन) लगाया।

भविष्य में भी जारी रहेगी कठोर कार्रवाई: नगर निगम

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई नागरिक, व्यापारी या वाहन संचालक निर्धारित स्थल एवं प्रक्रिया का पालन किए बिना कचरा फेंकता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

“स्वच्छता जन आंदोलन है,” महापौर ने नागरिकों से मांगा सहयोग

महापौर संजय पांडे ने कहा जगदलपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है। स्वच्छ जगदलपुर, स्वस्थ जगदलपुर की दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है। हम सभी चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुंदर शहर मिले। इसके लिए नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। कोई भी व्यक्ति यदि शहर को गंदा करने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिक नियमों का पालन करें और निगम की इस मुहिम में सहभागी बनें।

“कचरा अलग करें और निर्धारित स्थल पर ही डालें,” आयुक्त की अपील

आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा नगर निगम स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य कर रहा है। शहर में किसी भी स्थान पर अनधिकृत रूप से कचरा खाली करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि कचरा न केवल निर्धारित स्थल पर ही डालें बल्कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने में भी सहयोग दें। यह केवल प्रशासन का नहीं बल्कि हम सभी का सामूहिक दायित्व है। निगम प्रशासन आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रखेगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँ और जगदलपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श शहर बनाने में सहयोग करें।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post