पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई बस्तर दशहरा की शुरूआत

पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई बस्तर दशहरा की शुरूआत

पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई बस्तर दशहरा की शुरूआत

जगदलपुर(समग्रविश्व)। रविवार को प्रात: 11 बजे सिरहासार चौक स्थित सिंह ड्योढ़ी के सामने बस्तर दशहरा की शुरूआत पाटजात्रा विधान के साथ हुई। पाट जात्रा रस्म श्रावण अमावस्या को मनाया जाता है। इस रस्म में रथ निर्माण के लिए लाए गए प्रथम लकड़ी की पूजा की जाती है।

पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई बस्तर दशहरा की शुरूआत

इससे पूर्व शनिवार को सुबह ग्राम बिलोरी के जंगल से साल के पेड़ का चयन कर पूजा अर्चना कर उसे काटा गया। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पास नगरगुडी के सामने इस लकड़ी की पूजा की गई।  पूजा के दौरान रथ बनाने वाले बेड़ा उमरगांव और झार उमरगांव के ग्रामीण बकरे और माेंगरी मछली की बलि देकर पूजा विधान को पूरा किया।  पाट जात्रा पूजा विधान के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों कलाकार बजा रहे थे।

पाटजात्रा पूजा विधान के साथ हुई बस्तर दशहरा की शुरूआत

पाटजात्रा में शामिल होने बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर सफीरा साहू, योगेंद्र पांडेय, सुरेश गुप्ता, कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के सहित बस्तर दशहरा समिति और टेंपल कमेटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मांझी-चालकी, पुजारी, रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और शहरवासी उपस्थित थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post