एक पेड़ शहीदों के नाम : बचेली में नप अध्यक्ष व एसपी ने किया पौधरोपण

एक पेड़ शहीदों के नाम : बचेली में नप अध्यक्ष व एसपी ने किया पौधरोपण

एक पेड़ शहीदों के नाम : बचेली में नप अध्यक्ष व एसपी ने किया पौधरोपण

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में अमर शहीदों की याद में नगर पालिका बचेली के आमोद अरण्य एक पेड़ शहीदों के नाम पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन जल संरक्षण समिति द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में में जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित नागरिकगणों द्वारा आयोजन में शामिल होकर शहीदों के नाम पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दंतेवाड़ा एसपी जी गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, थाना प्रभारी बचेली मधुनाथ ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, अभिलेंदु चक्रवर्ती, जितेंद्र चौधरी, हरिश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अफसर-कर्मी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post